-->
5 Most Beautiful Animals in the world

5 Most Beautiful Animals in the world

दोस्तों हमारा ये संसार कई तरह के जीव जंतुओं से भरा पड़ा है , कुछ समुन्द्र की गहराई में तो कुछ आसमान की ऊंचाई में पाए जाते है
तो आज हम आपको दुनिया के 5 बेहद खूबसूरत जीवो और जानवरों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें देखने के बाद आपको भी यकीन नही होगा

1. BIRDS OF PARADISE 

इन बर्ड्स का कलर बहुत ही चमकीला (bright) होता है जैसे लाल(red), नीला (Blue) , पीला (Yellow)और कुछ तो बहुत ही गहरे (Dark) रंग के होते है

पूरी दुनिया मे इन पक्षियों की कुल 42 प्रजातियां पायी जाती है जो मुख्य रूप से इंडोनेशिया ( indonesia ) , पापुआ न्यू गिनिया ( popua new ginia ), और ऑस्ट्रेलिया (australia ) में देखी जा सकती है

बारिश के मौसम में ये पक्षी भी अपने पंख खोलकर नाचता है जिसको ऊपर से देखने मे लगता है मानो इसने कोई छाता खोल रखा हो ।


2. Poison Dart Frog 

दोस्तो ये मेंढक देखने मे बहुत ही सुंदर और भोला लगता है क्योकि इसका  खूबसूरत रंग देखकर कोई भी इसकी तरफ आकर्षित हो जाएगा , और आपमें से कुछ लोग इसे छूने और पालने की भी सोचने लग जाएंगे ।





लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि ये मेंढक दुनिया के सबसे जहरीले जानवरो में से एक है ,  इनकी त्वचा पर इतना जहर होता है कि ये एक बार मे 10 लोगो की जान ले सकता है , ये मेंढक central america और South africa के जंगलों में पाया जाता है जिनकी त्वचा का कलर ज्यादातर पीला और काला होता है , तो अगर आपको ये मेंढक कही दिखाई दे तो इसे छूने की गलती मत करना , क्योकि इसके जहर का असर सीधे आपके दिल पट पड़ेगा ।

3. WHITE LION

दोस्तो  ( White  Lion ) सफेद शेर कोई अलग प्रजाति नही है  ये भी साधारण शेरों की तरह ही होते है , परंतु इनको जेनेटिक कॉम्बिनेशन की वजह से एक बीमारी होती है जिसका नाम ( lucism ) ल्युकिस्म है , इस बीमारी की वजह से ही इन शेरो का रंग भूरा न होकर सफेद हो जाता है




इन शेरो की खूबसूरती देखकर हम ये कह सकते है कि कुछ बीमारी किसी के लिए अच्छी भी साबित हो सकती है

इस समय कुल 1975 सफेद शेर दुनिया के अलग - अलग zoo में पाले जा रहे है उनमे से एक भारत देश भी है


4. Golden Horse 

जी हाँ , घोड़े भी खूबसूरत जनवरो की लिस्ट में शामिल है
AKHAL TEKE  ये प्रजाति दुनिया की सबसे पुरानी घोड़ो की प्रजातियों में से एक है , ये करीब पांच हज़ार साल पुरानी प्रजाति है  जिन्हें आज भी तुर्कमेनिस्तान देश के रईस लोग अपनी अमीरी दिखाने के लिए पालते है ।
इनके पैर आम घोड़ो से लंबे होते है , बॉडी काफी स्किनी और रंग सुनहरा ( Golden ) होता है





इनकी कीमत करीब 70 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये  तक होती है


5 .  COMET MOTH


अगर सबसे सुंदर जीवो की बात हो और उसमें तितलियों की बात न हो , ऐसा हो ही नही सकता । ये है (  comet moth ) जो कि तितलियों की ही एक प्रजाति है जो काफी खूबसूरत होती है
ये तितली सिर्फ ( Madagascar ) के जंगलों में पायी जाती है और यदि आपको इसे अपने देश मे देखना है तो ये आपको नेशनल पार्क या फिर zoo में देखने को मिल सकती है



इस तितली की खास बात यह है कि ये दिन के समय सोती है और रात के समय जागती है 

दोस्तो आपको कौनसा जीव सुंदर लगा , कमेंट करके जरूर बताइये

0 Response to "5 Most Beautiful Animals in the world"

Post a Comment

If you have any queries or dought , please let me know

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article