-->
इन न्यूज़ एंकरों की सैलरी करोड़ो में है

इन न्यूज़ एंकरों की सैलरी करोड़ो में है

दोस्तो पूरी दुनिया मे न्यूज़ तो हम सभी देखते है आज के इस दौर में बढ़ती technology के साथ ही न्यूज़ पेपर पढ़ने के तरीके काफी हद तक बदल गए है , आज हर एक व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की वजह से दुनियाभर में होने वाली अनेक घटनाओ पर अपनी नज़र बनाए रखता है ।
और यही कारण है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने वाले एंकर और उनकी पूरी टीम काफी आधुनिक तरीके से काम करती है । जिससे कि न्यूज़ देखने वाले व्यक्ति को बिना किसी मेहनत  के दुनिया भर की सारी महत्वपूर्ण खबरे मिल जाती है

 सबसे मुश्किल कार्यो में से एक माने जाने वाले इस प्रॉफेशन से जुड़े कुछ  फेमस एंकर्स और उनकी सैलरी के बारे में आज हुन आपको बताने वाले है , जिसे देखकर आपको भी शायद यकीन नही होगा ।
दुनिया मे जितने भी टीवी और न्यूज़ चैनल्स है उनमे हम इन फेमस एंकरों को जरूर देखते है
ऐसे में इन न्यूज़ एंकरों की पर्सनल बाते हमे पता चल जाये तो कैसा लगेगा ।
➡️ यह भी देखे 

तो इस आर्टिकल में हम आपको इन फेमस न्यूज़ एंकरों की महीने की सेलेरी के बारे में बताएंगे ।

1 Shweta Singh ( Aaj Tak )



Shweta Singh  एक भारतीय पत्रकार और समाचार एंकर है , आज तक चैनल में एक विशेष एंकर और रिपोर्टर है ।
और इनकी मासिक सैलेरी करीब 8 लाख रुपये है ।
और इनका सालाना पैकेज 1 करोड़ रुपये तक है ।

2. Anjana Om Kashyap ( Aaj Tak )



Anjana om kashyap भी एक भारतीय पत्रकार और समाचार प्रस्तुतकर्ता है , और आज तक न्यूज़ चैनल की प्रमुख संपादक भी है , यह भारत के सबसे सफल औऱ प्रसिद्ध पत्रकारो में से एक है , ये अपने आज तक के विशेष प्रोग्राम "हल्ला बोल" के लिए जानी जाती है , इन्होंने अन्य न्यूज़ चैंनलों में बड़ी बड़ी बहसों की मेजबानी की है ।
इनकी मासिक सैलरी करीब 8.5 लाख रुपये है , और सालाना सैलरी 1 करोड़ रुपये तक है ।

3. Sudhir Choudhary ( Zee News )



Sudhir Choudhary  जी न्यूज़ के वरिश्ठ संपादक और बिजनेस हेड भी है , इसके पहले ये मराठी और लाइव इंडिया चैनल में संपादक रह चुके है ।  एक घोटाले के जबरन आरोप में तीन दिन तिहाड़ जेल में भी बिता चुके है।
 Zee News से इनकी मासिक सैलरी करीब 25 लाख रुपये है और सालाना पैकेज करीब 3 करोड़ रुपये तक है ।

4. Ravish Kumar ( NDTV )



Ravish kumar Pandey एक भारतीय एंकर , लेखक,  और पत्रकार  है ये NDTV के हिंदी न्यूज चैनल के वरिष्ठ पत्रकार है । और NDTV के प्रमुख प्रोग्राम जैसे "हम लोग " और " रविश की रिपोर्ट "  के होस्ट भी है ।
इनकी मासिक सैलरी 25 लाख रुपये के करीब है और सालाना सैलरी करीब 3 करोड़ रुपये तक है।

5 . Rajat Sharma ( INDIA TV )



Rajat Sharma भारत के प्रमुख पत्रकारो में से एक  है और INDIA TV न्यूज़ चैनल के मालिक और मुख्य संपादक है । इन्हें पदम् भूषण अवार्ड भी मिल चुका है । इनका मुख्य शो  " आप की अदालत " है ।
इनकी मासिक आय करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा है , और सालाना आय करीब  3.5 करोड़ तक है ।

6 . Barkha Dutt ( NDTV )



Barkha dutt एक भारतीय पत्रकार है और NDTV न्यूज़ चैनल में कार्य करती है
इनकी मासिक सैलरी करीब 30 लाख रुपये है और सालाना सेलेरी करीब 3.5 करोड़ रुपये है ।


7 . Rajdeep Sardesai  ( IBN 7 )



Rajdeep sardesai एक पत्रकार है और IBN7 न्यूज़ चैनल में एक वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत है ।
इनकी मासिक सैलरी करीब 60 लाख रुपये है , और सालाना सैलरी करीब 5 करोड़ रुपये है ।

8. Arnab Goswami ( R Public )



Arnab Goswami एक भारतीय पत्रकार और टीवी समाचार प्रवक्ता है । ये रिपब्लिक टीवी के प्रबंध संपादक है ।
इनकी मासिक आय करीब 1 करोड़ रुपये है , औऱ सालाना आय करीब 12 करोड़ रुपये है।




0 Response to "इन न्यूज़ एंकरों की सैलरी करोड़ो में है "

Post a Comment

If you have any queries or dought , please let me know

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article