Like App से पैसे कैसे कमाए ?
Saturday, May 2, 2020
Comment
नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे
ब्लॉग में स्वागत है।
आज की इस पोस्ट में हमने like app से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताया है ।
इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप like जैसे video app से आसानी से पैसे कमा सकते है
अगर आप भी like app से पैसे कमाना चाहते है तो आपको यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए ।
Like app एक short video making app है जिसका इस्तेमाल कर के कोई भी user अपने मुुताबिक video create कर सकता है इसके लिए ज्यादा technical जानकारी की जरूरत नही होती है
इस app में ऐसे बहुत सारे features दिए जाते है जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से professional video बना सकते है
यह app इतना popular हो चुका है कि इसका इस्तेमाल bollywood actors भी करते है और इस पर video बनाते है
TikTok को भी challange करता है like app
Like App से पैसे कैसे कमाए -
1. Video पोस्ट में #tag लगाकर
आपको likee video देखते हुए video के नीचे बहुत सारे #tag देखने को मिलते होंगे
आप सोचते होंगे कि इन Hashtag(#tag) का क्या मतलब होता है और ये किस काम आते हैं
तो इसका जवाब ये है कि #Tag से ये पता चलता है कि video किस catagory का है और creator उसमे क्या दिखाना चाहता है
ऐसी बहुत सारी company होती है जो अपना new product लांच करने के लिए ,नये नये #Tag बनाते है जो इन्ही से संबंधित होते है , ये अपने product की pramotion के लिये करते है
ये अपने #Tag के ऊपर इनाम भी रखते हैं , जिस creator की video में सबसे ज्यादा like और comments होते है और इनके #Tag का भी इस्तेमाल creator द्वारा किया होता है उन creators को ये कॉपनी इनाम के रूप में पैसे ($50 , $100 ,$200 ) देती है
ऐसे competition में winner वही होता है जो सबसे पहले उस HashTag वाली video बनाकर upload करता है और उसे सबसे ज्यादा like मिलती है यदि आपको भी prize जीतना है तो आपको सबसे पहले नये #Tag पर अच्छी video बनाकर upload करनी होगी ।
Like App में नए Hashtag का पता कैसे करे -
अब जानते है कि नए #Tag का पता कैसे करे
इसके लिए आपको like app के सर्च बार मे Like India पेज को सर्च करना है फिर आपके सामने ये पेज खुल जायेगा ,like india के पेज पर आपको बहुत सारे HashTag दिखाई पड़ जाएंगे , आपको उनमे से सबसे ऊपर hashtag चुनना है और उसी hashtag पर video upload करना है
2. GoLive से भी पैसे कमा सकते है -
जैसा कि हमने पहले बताया कि आप HashTag से पैसे कमा सकते है वही आप GoLive से भी अच्छा खासा पैसे कमा सकते है पर इसके लिए आपको live आना होगा .
लेकिन ये GoLive का option सभी users के पास नही होता है । जब आप 35 levels complete कर लेेते है उसके बाद ही आपको Live आने की permission मिल पाती है
इससे पैसे कमाने के लिए आपको Live आना होता है फिर आपको कुछ ऐसा perform करना होता है जो आपके live viewers को पसंद आये । अगर उन्हें आपका performance पसंद आता है तो वे आपको gift send करते है जिन्हें आप पैसो में convert कर सकते है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये gifts free नही होते , इन्हें पैसे देकर खरीदना होता है फिर आप इन्हें किसी को भी send कर सकते है।
3. Like App से पैसे कमाने का नया तरीका
चलिए अब कुछ नए तरीकों को समझते है जिसने आप Like app पर पैसे कमा सकते है
1. Sponsorship से पैसे कमाए -
Sponsorship से social media platforms पर पैसे कमाए जाते है यानी कि जहाँ पर ज्यादा traffic (users) होते है वही brands अपनी products की pramotion करती है ।
ऐसे pramotion करने के लिए brands को creators की तलाश रहती है जिनके पास लाखो followers होते है , उन्हें वो अपनी products की pramotion के लिये sponsorship प्रदान करती है इन sponsorships में creators को अच्छे खासे पैसे मिलते है
2. Like App में Crown से पैसे कमाये -
Like app में बड़े creators को Crown प्रदान किये जाते है
Like App में मुख्य रूप से 3 Crown होते हैं
K1 Crown :- जिन creators के पास यह crown
होता है उन्हें ₹30000 plus सैलरी मिलती है
K2 Crown :- जिन creators के पास k2 क्राउन होता है उन्हें पर month ₹15000 तक कि कमाई हो जाती है
K3 Crown :- जिन creators के पास k3 crown होता है उन्हें ₹3500 तक कि कमाई हो जाती है
3. Contenst में हिस्सा लेकर पैसे कमाये -
यदि आपको Like app के contest में हिस्सा लेना है , तो इसके लिये आपको like app में यहाँ जाना होगा -
Main dashboard - messages - contest
वही Go पर click करके आप contest में हिस्सा ले सकते है , आपको ये याद रखना होगा कि आपको contest के requirments के हिसाब से अपना video तैयार करना है video बन जाने के बाद आपको सही HashTag का इस्तेमाल करना है और cover title देने के बाद आखिर में इसे publish कर देना है ।
एक बार आप contest complete कर लेते है , तो उसकी prize money आपको मिल जाती है
Like App की minimum withdrawal लिमिट $20 होती है जिसे आप अपने bank account या paytm में प्राप्त कर सकते है ।
यदि Like app के बारे में आपको यह post अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ facebook ,instagram , whatsapp पर शेयर करे ताकि और भी लोग इस post से कमा सके।
धन्यवाद
0 Response to "Like App से पैसे कैसे कमाए ?"
Post a Comment
If you have any queries or dought , please let me know